प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को शहडोल में करेंगे वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित - मुख्यमंत्री श्री चौहान shree chouhan Aaj Tak 24 News

 


प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को शहडोल में करेंगे वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित - मुख्यमंत्री श्री चौहान  shree chouhan Aaj Tak 24 News 

शहडोल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। प्रधानमंत्री इस दिन भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर को हरी झंडी दिखा कर प्रारंभ करेंगे। इसी दिन शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गौरव यात्राओं के समापन पर रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती भारत के शौर्य और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। हम सब उनको अत्यन्त श्रद्धा और आदर के भाव से देखते हैं। रानी दुर्गावती जी का बलिदान अकबर की फौजों से लड़ते- लड़ते 24 जून को हुआ था। हम हर साल बलिदान दिवस पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। इस बार राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राएँ आरंभ होंगी। ये यात्राएँ बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), उनके जन्म स्थान कालिंजर फोर्ट(उ.प्र.) और धौहनी (सीधी) से आरंभ होकर शहडोल पहुँचेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरव यात्रा का शुभारंभ बालाघाट में 22 जून को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह वीरांगना दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर करेंगे। विभिन्न स्थानों से होकर निकलने वाली इन यात्राओं में वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जाएंगे तथा उनके साहसी कार्यों के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया को दिए अपने संदेश में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में 2 बड़े कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी सिकलसेल एनीमिया से भारत को मुक्ति दिलाने के कार्यक्रम को लाँच करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को सुनने के लिए हर गाँव और शहर में कार्यक्रम होंगे, जिनमें आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रानी दुर्गावती के जन्म का 499 वां वर्ष अभी चल रहा है। पाँच अक्टूबर को उनका 500वां जयंती वर्ष प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी हमारे बीच होंगे और रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा 5 स्थानों से आरंभ होगी। बालाघाट से आरंभ हो रही यात्रा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। दूसरी यात्रा शहडोल के लिए छिंदवाड़ा से आरंभ होगी। यात्रा के प्रभारी सांसद श्री दुर्गादास उईके होंगे। यह यात्रा छिंदवाड़ा से चोरई, सिवनी, केवलारी, लखनादोन, मंडला, निवास, शहपुरा, उमरिया, पाली(मानपुर) होते हुए शहडोल पहुँचेगी। यात्रा का तीसरा रूट सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह) से शहडोल के लिए आरंभ होगा। इस रूट के प्रभारी, वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह होंगे। यात्रा सिंगरामपुर से जबेरा, मझौली (पाटन), सिहोरा, जबलपुर शहर, बरगी समाधि, कुंडम, शहपुरा, बीरसिंपुर पाली होते हुए शहडोल पहुँचेगी। यात्रा का चौथा रूट रानी दुर्गावती के जन्म स्थान उत्तरप्रदेश स्थित कालिंजर फोर्ट से शहडोल के लिए आरंभ होगा। इस यात्रा की प्रभारी पूर्व सांसद श्रीमती सम्पतिया उईके और यात्रा सह प्रभारी राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी होंगे। यात्रा कालिंजर से अजयगढ़, पवई, बड़वारा, विजराघवगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। यात्रा का 5वां रूट धौहनी (सीधी) से आंरभ होगा और कुसमी, ब्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए शहडोल पहुँचेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News