हत्या की घटना के 24 घंटे के अंदर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया bheja gaya Aaj Tak 24 News

 


हत्या की घटना के 24 घंटे के अंदर  आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया bheja gaya Aaj Tak 24 News 

कटनी - प्रार्थी महेश लोधी पिता स्व. कंधीलाल लोधी ने रिपार्ट किया कि उसके पुत्र जुगलकिशोर लोधी को गांव के शिवकुमार लोधी व उसके परिवार के लोगों ने लाठी, डण्डा तथा सब्बल से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई है, जिसे शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद में ईलाज हेतु भर्ती करने पर उसकी मृत्यु हो गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना स्लीमनाबाद में अप.क्र. 298/23 धारा 294, 323, 302, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर मर्ग की कायमी की गई।  घटना  की गंभीरता  को देखते हुये   घटना की  जानकारी   वरिष्ट अधिकारियो को  तत्काल  दी गयी ।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन साहब  व्दारा निर्देशित किया  गया  कि घटना  के आरोपियो  की शीघ्र गिरफ्तारी  की  जाय । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया ,   SDOP  महोदय स्लीमनाबाद  मोनिका तिवारी  के मार्गदर्शन मे  थाने के उपलब्ध बल  से थाना  प्रभारी स्लीमनाबाद  विपिन सिह  व्दारा दो टीमे  बनायी गयी ।  दोनो टीमे आरोपियो  की गिरफ्तारी  के लिये  संभावित ठिकानो पर   दबिश दी  गयी   व  त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या के आरोपीगणो  1-शिवकुमार पिता फेरनलाल लोधी  उम्र 48 वर्ष, 2-चम्पा बाई पति शिवकुमार लोधी  उम्र 38 वर्ष, 3-विजय लोधी पिता फेरनलाल उम्र 44 वर्ष, 4-अजय लोधी  पिता फेरनलाल उम्र 43 वर्ष, 5-हीरालाल उर्फ कुंवरलाल लोधी पिता शिवकुमार लोधी उम्र 20 वर्ष, 6-ऋतिक उर्फ करिया लोधी पिता अजय लोधी उम्र 24 वर्ष सभी निवासी बड़ा कछारगांव थाना स्लीमनाबाद को  अभिरक्षा मे लेकर  उनसे घटना के संबंध में पृथक पृथक  सख्ती से पूछताछ कर मेमोरेण्डम लेख किये गये।  मेमोरेण्डम के अनुसार  घटना मे प्रयुक्त  औजार  जिनमे 04 पुरूष आरोपियों के कब्जे से 04 लाठी, 01 पुरूष आरोपी के कब्जे से लोहे की सब्बल तथा 01 एक महिला आरोपी के कब्जे से एक लाठी जप्त की गई है।  व घटना के वक्त  पहने हुये कपडे भी जप्त किये गये । आरोपियों व्दारा हत्या जैसी  गंभीर घटना कारित करना स्वीकार किये जिन्हे  गिरफ्तारी का कारण  बताते हुये  विधिवत  गिरफ्तार  किया जाकर  डाक्टरी परीक्षण कराया गया  व  माननीय न्यायालय के समक्ष सभी  06 आरोपियो को  पेश किया गया। माननीय न्यायालय व्दारा 05 पुरुष आरोपियो एवं  01 महिला आरोपी   का जेल वारंट जारी किया गया जिससे सभी आरोपियो को जिला जेल कटनी मे दाखिल कराया गया है । प्रकरण में आरोपी शिवकुमार लोधी की पुत्री   समाजिक शादी होने के पश्चात  पति को छोडकर गांव के सचिन कलार से घरवालों की मर्जी के विरूद्ध शादी कर ली थी। इसी बात को लेकर मृतक जुगल किशोर लोधी आये दिन आरोपी शिवकुमार लोधी व उसके परिवार के लोगों को ताने देता रहता था। मृतक ने अपना एक इन्वर्टर भी आरोपी शिवकुमार को बनाने को दिया था, जिसे बनाकर नहीं देने के कारण दिनांक  14.06.23 को मृतक जुगल किशोर  व्दारा आरोपी शिवकुमार से अपना इन्वर्टर मांगा गया । आरोपी ने इन्वर्टर नहीं दिया तो मृतक गांव वालों के सामने उसकी लड़की के भाग जाने का ताना देकर गाली गलौच कर रहा था। इसी बात पर से आरोपी के परिवार के सदस्य/आरोपीगण दोपहर 03.00 बजे करीबन एक राय होकर गाली गलौच करते हुये मृतक के साथ लाठी, डण्डा तथा लोहे की सब्बल से मारपीट किये। मृतक को गंभीर चोटें लगने से उसकी उपचार के दौरान शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद में मृत्यु हो गई थी । उल्लेखनीय भूमिका:- थाना प्रभारी स्लीमनाबाद विपिन सिंह, उनि. संतराम यादव, मंजू पटेल, सउनि.संतोष सिंह,  राजेश कोरी, अनुराग पाठक , सतीश जाटव , वहाब खान , प्रआर 434 अविनाष मिश्रा ,   सुशील पाण्डेय, अजीत सिंह, जय सिह. तेजप्रकाश सिह अंजनी मिश्रा , आशीष आर्मो , अंकित दुबे , आर.  सोने सिह, दुर्गेश ,मनीष पटेल, बृजेश सिह ,  महिला आर. नेहा भट्ट  , आर.  राजा साहू की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुये पुरुषकृत  किये जाने हेतु आश्वसत  किया गया ।

Post a Comment

0 Comments