![]() |
गौतमपुरा नगर परिषद् में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक| Swachata hi sewa karykram aayojit |
इंदौर - शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाना है नगर परिषद अध्यक्ष हर्षाली(श्री) गगन बाहेती, उपाध्यक्ष श्री राजा जागीरदार एवम समस्त पार्षद गण और प्रभारी सीएमओ श्री प्रभुलाल पाटीदार के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत 21 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा का जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों नागरिकों को व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और 24 सितंबर 2022 एवम 25 सितम्बर 2022 को स्वच्छता ही सेवा कार्य योजना अनुसार चतुर्थ और पंचम दिवस निकाय में स्थित कचरा पड़ाव स्थल वार्ड क्रमांक 14/15 में साफ सफाई कार्य जन सहयोग और वरिष्ठ जनों के द्वारा जन भागीदारी से किया गया जिसमें स्वच्छता निरीक्षक आनन्द विजय सिंह राठौर , आशीष चौबे, शैलेंद्र भट्ट, वाहन चालक अनवर खान, अमित विजयवर्गीय प्रभारी दरोगा ईश्वर गोसर,विनोद गोसर, सफाई सरंक्षक अर्जुन घारू, पवन गोसर, बादल गोसर,शुभम गोसर,रोहन गोसर, राजू मेवाती , स्वच्छ भारत मिशन के कंप्यूटर ऑपरेटर पी सी शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 Comments