बालाघाट ज़िले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका मलाजखंड में चुनाव आज
![]() |
बालाघाट ज़िले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका मलाजखंड में चुनाव आज | balaghat jile ke aadivasi bahuly |
बालाघाट (देवेंद्र खरे )नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड के लिए मतदान शुरू हो चुका है । सुबह 7:00 बजे से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान चल रहा है। -बैहर के सभी 14 वार्डों के 16 मतदान केंद्रों पर एवं मलाजखंड के 24 वार्डों के 38 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक सुव्यवस्थित मतदान की पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई थी । कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है । सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि नगर पालिका - मलाजखंड कुल 25730 मतदाता
75 पार्षदों के लिए मतदान करेंगे जबकि नगर परिषद -बैहर के 12583 मतदाता 60 पार्षद प्रत्याशी का ईवीएम के माध्यम से चयन करेंगे । दोनों नगरीय निकायों में दोपहर ३ बजे तक ६०% मतदान होने की जानकारी मिल रही है ।