पीएचई ने लागाई टंकी, आधी पंचायत पानी से वंचित, सरपंच ने की शिकायत| phe ne lagai tanki aadhi panchayt paani se vanchit


पीएचई ने लागाई टंकी, आधी पंचायत पानी से वंचित, सरपंच ने की शिकायत| phe ne lagai tanki aadhi panchayt paani se vanchit 



उज्जैन – मध्यप्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतो में विभिन्न योजनाओ का लाभ पहुचाने के लिए अधिकारियो की टीम बड़े पैमाने पर लगाई है| उज्जैन जिले की घटिया जनपद की गोंसा पंचायत में कुछ वर्ष पूर्व पीएचई विभाग द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया गया थ| पंचायत के सरपंच सुनीता घनश्याम पटेल ने आजतक २४ न्यूज़ से चर्चा में बताया की उनकी पंचायत में उनके कार्यकाल के पूर्व पीएचई विभाग द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया गया था| लेकिन पंचायत के पांच वार्डो के लोगो के घरों में पानी नहीं मिल पा रहा है| इसी के साथ टंकी में पानी का रिसाव लगातार हो रहा है वही टंकी की बाउंड्री वाल भी आज तक नहीं बनी है जिससे भविष्य में अगर कोई दुर्घटना होती है तो जन हानि की संभावना बन जाती है| इस हेतु उनके द्वारा एक लिखित में आवेदन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद घटिया जिला उज्जैन को दिया गया है| जिसकी सुनवाई आज दिनांक तक नहीं हो पाई है| वही ग्रामीण पानी ना मिल पाने से परेशान हो रहे है|  

इनका कहना है ....

इस सम्बन्ध में पीएचई के इंजिनियर अमित सिंह से आजतक २४ न्यूज़ ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि टंकी निर्माण में कोई कमी नहीं है| हल्का सा सीपेज है जिसको जल्द दुरुस्त कर दिया जायेगा| उन्होंने बताया कि कई घरों में लोगो ने पाईपलाइन में लगी टोटिया निकाल ली है एवं सीधे हेवी मोटरो से पानी खीचा जा रहा है इस वजह से कई घरों में पानी नहीं पहुच पा रहा है| बाउंड्री वाल को लेकर उन्होंने बताया कि कई बार उनके द्वारा बाउंड्रीवाल बनवाने का प्रयास किया गया लेकिन पूर्व सरपंच ने यह कह कर इस पर आपत्ति ली गयी की यहाँ आम रास्ता है एवं भविष्य में यहाँ समुदाई भवन बनवाया जायेगा|

 

 


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News