मायके गई पत्नी पति ने पिया जहर | mayke gyi patni pati ne piya jahar

 मायके गई पत्नी पति ने पिया जहर

मायके गई पत्नी पति ने पिया जहर | mayke gyi patni pati ne piya jahar


दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में आने वाले कोरता गांव के शुक्रवार रात एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने से दुखी होकर जहर पी लिया । गंभीर हालत में युवक के परिजन और उसकी भाभी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची , जहां उसे भर्ती किया गया है । भाभी वैजयंती ने बताया कि उसके देवर करण और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता है । इस बात की जानकारी करण की सास को हो गई । सास ने पुलिस में शिकायत कर दी । पुलिस ने करण को थाने बुलाया और कुछ देर बिठाने के बाद वापस छोड़ दिया । घर पहुंचा , तो उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई । रात में दुखी होकर देवर ने जाने कब जहरीला पदार्थ खा लिया । जब उनके पति घर पहुंचे और करण को उठाने का प्रयास किया , तो उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है , इसलिए रात में ही अस्पताल लेकर आ गए । फिलहाल युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post