मायके गई पत्नी पति ने पिया जहर
![]() |
मायके गई पत्नी पति ने पिया जहर | mayke gyi patni pati ne piya jahar |
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में आने वाले कोरता गांव के शुक्रवार रात एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने से दुखी होकर जहर पी लिया । गंभीर हालत में युवक के परिजन और उसकी भाभी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची , जहां उसे भर्ती किया गया है । भाभी वैजयंती ने बताया कि उसके देवर करण और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता है । इस बात की जानकारी करण की सास को हो गई । सास ने पुलिस में शिकायत कर दी । पुलिस ने करण को थाने बुलाया और कुछ देर बिठाने के बाद वापस छोड़ दिया । घर पहुंचा , तो उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई । रात में दुखी होकर देवर ने जाने कब जहरीला पदार्थ खा लिया । जब उनके पति घर पहुंचे और करण को उठाने का प्रयास किया , तो उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है , इसलिए रात में ही अस्पताल लेकर आ गए । फिलहाल युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है