*स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चे कीचड़ में निकलने पर मजबूर*
![]() |
धार जिले की तिरला ब्लॉक के ग्राम रायपुरिया बाल विकास विभाग के अंतर्गत में बालक.बालिका का स्वास्थ स्पर्धा कार्यक्रम किया गया जिसमे सबसे अधिक वजन वाले.सबसे अच्छे कविता बोलने वाले और प्रतिदिन आने वाले. बालक.बालिका को प्रमाण पत्र वितरण किया गया
उक्त इस तरह वर्तिका विजय सिंह राठौर.तनिश प्रहलाद मकवाना. रोशन कालूराम .भव्यराज देवेंद्र सिंह राठौर. कायरा प्रकाश मकवाना. प्रिंश प्रदीप. और बालक.बालिका को खिलोने के साथ बिस्किट भी दिए गए इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद मकवाना पंच .विजय डामोर कहा कि आंगनवाड़ी के यहां पानी की टंकी के सभी नल तोड़ दिए रात को लोग बैठ कर शराब पीते हैं शौचालय का दरवाजा भी तोड़ दिया है नुकसान हो रहा है जिससे पंचायतों कई बार अवगत कराया गया लेकिन आज तक आंगनवाड़ी के सामने गेट नहीं लगाया और अगर गेट लग जाता है तो बच्चे बाहर खेलने नही जायेगे और रात को कोई भी व्यक्ति अंदर नही जा पाएंगे
आंगनवाड़ी भवन के पास बिजली का ट्रांसफर लगा है जिसके पास जाली लगाने के भी कितनी बार कहा गया कोई सुनवाई नहीं की गई आंगनवाड़ी के पास में बच्चे खेलते हैं कुछ अनहोनी ना हो इसलिए वहां पर जाली लगाने का कष्ट करें
आंगनवाड़ी और स्कूल के आने वाले बच्चों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है वहां पर सीसी रोड बनाने का कष्ट करें प्रहलाद मकवाना ने अपनी मांगे रखी है अब देखना यह है कि पंचायत यह कार्य कब तक करवाती है ग्राम पंचायत बोधवाड़ा के सरपंच श्री कैलाश जी मकवाना.वार्ड नंबर आठ के पंच व सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद मकवाना .माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका अर्चना ठाकुर.प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नेहा वर्मा.आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री मति दरियावकुवर.सहायिका संगीता सिंगार. रोहित सिंगार.आदि मौजूद थे
*उक्त जानकारी प्रहलाद मकवाना ने दी* आजतक 24 पर संदीप पाटीदार की रिपोर्ट
0 Comments