*सेवा भारती द्वारा कन्या पूजन*
![]() |
सेवा भारती द्वारा कन्या पूजन | seva bharti dwara kanya pujan |
जिला सेवा भारती शाजापुर की नगर इकाई सेवा भारती समिति द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्री के अवसर पर सेवा बस्तियों के माता पंडाल में कन्या पूजन करती है
उसी कडी आज अंबेडकर बाल शिक्षा केंद्र महुपुरा में स्थापित माता जी के पांडाल में माता जी की आरती सचिव आशुतोष सोनी ने की तथा सदस्यो द्वारा सेवा बस्तियों की कन्याओं का कन्या पूजन किया और बालिकाओं द्वारा गरबा और दंड प्रदर्शन किया
इस अवसर पर जिला सेवा भारती के सचिव श्री आशुतोष सोनी, कोषाध्यक्ष श्री लोकेंद्र नायक, नगर समिति से डॉ श्री सचिन नायक ,श्री गोपाल कुंभकार, श्री भगवान कुशवाह, शिक्षा केंद्र की संचालिका श्रीमती निर्मला केम , सेवा बस्ती के श्री विनोद केम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
0 Comments