केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल समरसता भोज में शामिल हुए |kendriy rajay mantri shree patel samarsta

 केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल समरसता भोज में शामिल हुए

भोजन परोसा और पत्तल उठाएं

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल समरसता भोज में शामिल हुए |kendriy rajay mantri shree patel samarsta


दमोह के बजरिया वार्ड बड़ापुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के चलते समरसता भोज का आयोजन हुआ। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल इस भोज में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा और फिर उनकी जुठी पत्तलों को उठाया, फिर खुद भोजन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को मानते हुए हर वर्ग को साथ लेकर चलना है, आज वे इस भोजन में शामिल हुए हैं।


इस दौरान वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, यशपाल सिंह ठाकुर, विजय जैन, अमित त्यागी, गोपाल ठाकुर, रामकुमार अहिरवार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments