ग्राम टवलाई पंचायत को विधायक निधि से करीब 15 लाख की लागत के बने शव वाहन पंचायत को समर्पित किया
![]() |
ग्राम टवलाई पंचायत को विधायक निधि से करीब 15 लाख की लागत के बने शव वाहन पंचायत को समर्पित किया | gram talvai panchayat ko vidhayak nidhi
धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले की तहसील क्षेत्र उमरबन के ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम टवलाई में जयस राष्ट्रीय सरंक्षक विधायक डॉ हिरालाल अलावा द्वारा रविवार की शाम को विधायक निधि से करीब 15 लाख की लागत के बने शव वाहन पंचायत को दिया गया है। इस अवसर पर विधायक डॉ अलावा ने शव वाहन की पूजा अर्चना कर पंचायत को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ अलावा ने कहा कि क्षेत्र की गरीब आदिवासी जनता की सेवा के लिये मैं सदैव तत्पर रहूंगा। जिन ग्रामों में कचरा वाहन, मांगलिक भवन,यात्री प्रतीक्षालयों, स्वागत द्वार नहीं है वहां दिया जाएगा और मुख्य मार्गों पर द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है।
ग्राम टवलाई में यह शव वाहन आने से 15 ग्राम पंचायतों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक शव को नर्मदा नदी किनारे ले जाते है जहां निजी वाहन से ले जाने पर गरीबों को आर्थिक बोझ आता है यह सुविधा निशुल्क रहेगी।
कहा कि आने वाले समय में शव वाहन की सुविधा ग्राम पंचायत सिंघाना को मिलने वाली है। 26 सिंतबर मंगलवार को उमरबन की ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा।