महंगे शौक पूरा करने के लिए आरोपियों चाकू की नोक पर करते थे लुट, बड़वाह पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सुनसान स्थानों पर राहगीरों के साथ चाक़ू की मौक पर लुट करने वाले आरोपियों को बड़वाह पुलिस ने दबोच लिया|यह आरोपी अपने महगे शौक पुरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे| ऐसे दोनों आरोपियों को बड़वाह थाना प्रभारी संजय द्विवेदी की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है|आरोपियों द्वरा लुटे गए तीन मोबाइल एवं मोटर साईकिल भी पुलिस ने जप्त कर लिए है|आरोपी राहुल उर्फ भीमा कोठारे पिता संतोष (28) निवासी गणगौर घाट बडवाह हाल मुकाम विद्या पैलेस कालोनी एरोड्रम रोड इन्दौर एवं चमनसिंह उर्फ गुड्डु पिता मांगीलाल सिसोदिया (38) निवासी ग्राम गुनाबी राजस्थान हाल मुकाम एरोड्रम इन्दौर में रहता था|
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि 28 अगस्त को इंदौर रोड काटकुट फाटा बडवाह में वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकल पर खण्डवा की ओर से इंदौर तरफ जाने के लिये दो व्यक्ति तेज गति से आते दिखे| जिन्हे चेक करने के लिये हाथ देकर पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त मोटर सायकल सवार पुलिस को कट मारकर तेज गति से काटकुट फाटा से जंयती माता रोड तरफ भागे| पुलिस को संदेह होने से मोटर सायकल चालको का पीछा कर सिध्दवरकुट रोड़ चौड़ा पाट के पास बड़वाह में उनको पकडा| जिनको चैक करने पर उनके पास दो लोहे के धारदार चाकू, 06 मोबाईल मिले| जिनसे पूछताछ करने पर इनमें से 02 मोबाईल बलवाडा थाना क्षेत्र से एवं 01 मोबाईल मांधाता थाना क्षेत्र से लूट करना बताया तब मौके पर दोनो बदमाशों से प्राप्त सामग्री विधिवत जप्त कर थाना बडवाह में प्रकरण पंजीबध्द किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया|उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी बडवाह संजय द्विवेदी, उप निरीक्षक अनिल जाधव,उप निरीक्षक रामजीलाल डुडवे,उप निरीक्षक सुनील जामले,सउनि अरविन्द शुक्ला आरक्षक कपिल मीणा, आरक्षक संदीप मसाने, आरक्षक संदीप विश्वकर्मा, आऱक्षक जितेन्द्र जाट, आरक्षक गंभीर मीणा, आरक्षक नरेन्द्र कुशवाहा, एवं सायबर सेल खरगोन से आरक्षक अभिलाष डोंगरे की सराहनीय भूमिका रही है|