यदुवंशी महासंघ ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव | Yaduvanshi mahasangh ne manaya shri krishna janmotsav

यदुवंशी महासंघ ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

यदुवंशी महासंघ ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

नवेगांव/छिन्दवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - यदुवंशी महासंघ के तत्वधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर यदुवंशी महासंघ ने सर्वप्रथम जुन्नारदेव विशाला मे पुजन हवन करने के पश्चात वृक्षारोपण कार्य किया गया एवं वनग्राम फारसबेल   मढ़का ढाना में जाकर ग्रामीण बच्चो की बीच भगवान श्री कृष्ण का जन्मउत्सव मनाया गया एवं भोजन प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें प्रमुख श्रीबाबा धनिराम यदुवंशी राष्टीय संयोजक ,अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन,  श्री अश्वनी यदुवंशी अध्यक्ष जिला यदुवंशी महासंघ ,श्री सुरेश यदुवंशी जिलाउपाध्यक्ष , यदुवंशी महासंघ , श्री अमूल यदुवंशी , श्री विश्वनाथ यदुवंशी ,यादव समाज जिला अध्यक्ष भोपाल 

श्री अभिराम यदुवंशी, नुकेश यदुवंशी ,ग्राम प्रमुख  श्री कमलू , श्री भुनेश , श्री रतन जी कि उपस्थिति में श्री मुकेश यदुवंशी ब्लाक अध्यक्ष यदुवंशी महासंघ जुन्नारदेव द्वारा कार्यक्रम को सम्पादित किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post