कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने ईव्हीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण
शहडोल - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने ईव्हीएम वेयरहाउस पहुंचकर निरीक्षण कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देश अनुसार सतना जिले में रैगांव विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए भेजी जाने वाली 250 व्हीव्हीपैड मशीन का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दल प्रतिनिधि श्री रविंद्र वर्मा, श्री गोविंद साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री मनोज दुबे, उपयंत्री निर्वाचन श्री जी.के. पांडेय, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री एम.एल. रैकवार, कंप्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे उपस्थित थे।
Tags
Shahdol