नीलगंगा पुलिस की इमानदारी मिला पर्स लौटाया
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिग्विजय सिंह को ₹4000 नगद रखें एक पर्स मिला अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए प्रधान आरक्षक दिग्विजय सिंह ने अपने थाना प्रभारी तरुण कुरील के माध्यम से पारश मालिक मधुर मोती वाणी पिता प्रेमचंद निवासी श्री राम कॉलोनी यंत्र महल मार्ग उज्जैन को थाने पर बुलाकर दिया गया।
Tags
ujjen