श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया एवं योग, नशामुक्ति, बेटी बचाओ का संदेश दिया
केसूर (अनिल परमार) - समीपस्थ ग्राम खड़ी में श्रीराम मंदिर पर सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा परम पूज्य भागवताचार्य पं आदित्य प्रकाश महाराज रतलाम के पावन सानिध्य में चतुर्थ दिवस कथा प्रसंगानुसार श्री कृष्ण जन्म उत्सव के दौरान आदर्श सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोक कलाकार रामभरोसे वर्मा सह कलाकार वासूदेव बने नारायण मण्डलोई,बालगोपाल कु दिक्षा,ग्वाल बाल कु पूजा,शीतल एवं गोपी की भूमिका में कु कृतिका,राखी,माही,दिव्या आरती ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के साथ, धीरे आन्दे रे जरा धीरे आन्दे,गाय की गुवाली जरा धीरे आन्दे,की प्रस्तुति देते हुए वर्मा ने योग करने, नशामुक्ति, एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।कोरोना, डेंगू सहित महामारियों से बचने में गिलोय जड़ी-बूटी के महत्व को समझते हुए स्वचछता ओर स्वदेशी अपनाने की प्ररेणा दी।पं त्रिवेदी ने कहा कि जब-जब भी पृथ्वी पर अनाचार अत्याचार बढ़ा है तब तब भगवान का अवतार हुआ है।जब कंस का अत्याचार चरम पर पहुंच गया तो वासुदेव जी यहां जेल में श्री कृष्ण जी प्रकट हुए।पूरा पांडाल श्री कृष्ण के आगमन पर भक्ति के रंग से सराबोर हो गया सभी श्रृद्धालु झूम उठे।मंन्दिर के पुजारी हरीदास महाराज ने आरती उतारी माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर ग्राम के पटेल एवं नागरिकों के पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा का नागरिक अभिनंदन किया साफा वंधाया गया माल्यार्पण किया गया समस्त ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त किया।