शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न
उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तरीय और शहरों में वार्ड स्तरीय शिशु सुपोषण स्वास्थ्य प्रतियोगिता मनाया गया । कार्यक्रम में महिला बाल विकाश, पंचायत स्वास्थ्य, नगर और शिक्षा विभाग की भूमिका रही । कार्यक्रम में आगनबाड़ी क्षेत्रीय पांच वर्ष के नीचे उम्र वाले शिशु प्रतिभागी बने । प्रतियोगियों के निरणायकों द्वारा सभी शिशुओं के उम्र से मिलाते हुये वजन, उंचाई, एमयूसी के साथ शिशु विकास कार्ड, सम्पूर्ण टीकाकरण और स्वास्थय - सुपोषण के आधार पर विजेयता श्रेणी में दर्जा दिया गया । विजेयता श्रेणी के तीन बालक और तीन बालिकाओं में प्रथम को 500, द्वितीय को 300, और त्रतीय विजेयता को 200 सौ रुपये अविभावकों के खातों में देने के साथ प्रशस्ती प्रमाण पत्र दिया गया । नगर परिसद मानपुर के वार्ड क्रमांक 3 और 4 दोनों वार्ड से आगनबाड़ी केन्द्र सिगुड़ी क्रमांक - 2 में 38 बच्चों नें प्रतियोगिता में भाग लिये जिस में 12 बच्चे विजयी बने । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं नोडल पद पर मानपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र शुक्ला रहे । वहीं सीएमओ प्रतिनिधि में संतोष दुबे, सरपंच प्रतिनिधि एवं समाज सेवी अरुण त्रिपाठी जी, निर्णायक पद पर डॉक्टर शुरेश गुप्ता, एएनएम श्रीमती रेवंती सिंह और श्री मती मनोरमा पटेल, हॉईस्कूल प्राचार्य प्रतिनिधि दीनदयाल मिश्रा जी रहे । कार्यक्रम के ब्यवस्थापक महिला वाल विकाश विभाग के सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री पुष्पा मैडम, आगन बाड़ी कार्यकर्ता रानी मिश्रा और सहायिका कमलेश्वरी नामदेव रहे । मां वीणापांणि के प्रतिमां और कन्याओं की सामूहिक पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया । फिर अतिथि स्वागत, गीत, प्रतियोगिता और पुरुषकार वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ।