सिंगरौली कलेक्टर राजीव मीना ने जनसुनवाई आयोजित कर लोगो की समस्याओं को सुना | Singroli collector rajiv meena ne jansunvai ayojit

सिंगरौली कलेक्टर राजीव मीना ने जनसुनवाई आयोजित कर लोगो की समस्याओं को सुना

सिंगरौली कलेक्टर राजीव मीना ने जनसुनवाई आयोजित कर लोगो की समस्याओं को सुना

सिंगरौली - कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना की द्वारा आज दिनांक 31-08-2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए जनसुनवाई में उपस्थित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से निराकरण कराया जा रहा है।

जन  सुनवाई में जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय , अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, SDM सिंगरौली ऋषि पवार मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post