अंसार खान सोनपुर को मिली कांग्रेस से जवाबदारी | Anas khan sonpur ko mili congress se javabdari

अंसार खान सोनपुर को मिली कांग्रेस से जवाबदारी

अंसार खान सोनपुर को मिली कांग्रेस से जवाबदारी

धनोरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - छिंदवाड़ा ज़िले के लिये सोशल मीडिया में तीव्रता लाने के उद्देश्य से सक्रिय लोगों की विशेष “Reach-100” टीम का गठन किया गया है।

मध्यप्रदेश एवं छिंदवाड़ा सोशल मीडिया विभाग द्वारा अमरवाड़ा से अंसार खान को भी शामिल किया गया हैं l मुझ पर अपना विश्वास कायम रखते हुए मुझे इस टीम का सदस्य बनाया गया इसके लिए सहृदय धन्यवाद मैं अपनी ऊर्जा को बरकरार रखते हुए यह विश्वास दिलाता हूं कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस माननीय कमलनाथ जी माननीय नकुल नाथ जी के लिए पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से काम करते रहूंगा ।अंसार खान ने पूरी

टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया है ।

Post a Comment

0 Comments