वनांचल क्षेत्र में बसे अमरगढ़ में हो रहा है बुनियादी सुविधाओं का विस्तार | Vananchal shetr main base amargad main ho rha hai buniyadi suvidhao ka vistar

वनांचल क्षेत्र में बसे अमरगढ़ में हो रहा है बुनियादी सुविधाओं का विस्तार 

वनांचल क्षेत्र में बसे अमरगढ़ में हो रहा है बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

ग्वालियर - जरूरतमंदों के पक्के मकान बने और अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं का भी मिला लाभ सरकार द्वारा दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित गाँवों में जरूरतमंदों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार विशेष तौर पर किया जा रहा है। इसी के तहत ग्वालियर जिले के अंतिम छोर पर बसे जनपद पंचायत घाटीगाँव के आदिवासी बहुल गाँव अमरगढ़ के निवासियों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में बसे अमरगढ़ गाँव के घर-घर में शहर की तर्ज पर जल्द ही नल की टोंटी से पानी उपलब्ध होगा। सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत यहाँ 41 लाख रूपए की लागत से नल-जल योजना मंजूर कर दी है। ग्राम पंचायत बागवाला गाँव से जुड़े अमरगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग दो दर्जन जरूरतमंद परिवारों के लिए सरकार ने पक्के घर बनवाए हैं। साथ ही गाँव के 33 अन्य रिवारों के मकान भी जल्द ही बनकर तैयार होंगे। इन परिवारों के नाम आवास प्लस योजना में जोड़े गए हैं। अमरगढ़ में आंगनबाड़ी, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला व हाईस्कूल भी सरकार द्वारा संचालित है। इस वजह से गाँव के बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा के लिए गाँव से बाहर पढ़ाई के लिये नहीं जाना पड़ता। गाँव में सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 41 लाख रूपए की लाग से सबवेल सहित 40 हजार लिटर क्षमता की हौदी सहित नल-जल योजना भी मंजूर कर दी गई है। जल्द ही गाँव के सभी घरों में नल की टोंटी से पेयजल उपलब्ध होगा। गाँव में पेयजल के लिये 20 हैण्डपम्प भी लगे हैं। इनमें से 17 हैण्डपम्प सिंगल फेस मोटर से जोड़े गए हैं, जो चालू हालत में है। हाल ही में यहाँ के लगभग एक दर्जन पात्र परिवारों को संबल योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, लाड़ली लक्ष्मी और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाई गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने गाँव में 101 लय बनवाए हैं। अमरगढ़ में 129 पात्रता पर्चीधारी हितग्राही हैं, जिन्हें हर माह एक रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से राशन मिलता है। गाँव में मनरेगा के 62 बकार्ड धारी हैं जिन्हें रोजगारमूलक कार्यों के माध्यम से गाँव में ही रोजगार मुहैया कराया जाता है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में बागवाला ग्राम पंचायत द्वारा इस क्षेत्र में 13 हजार 76 मानव दिवस के बराबर रोजगार मुहैया कराया गया है। मनरेगा के तहत गाँव के नाले पर एक चैकडेम भी सरकार ने बनवाया है। आदिवासी बहुल अमरगढ़ में कुल 188 परिवार निवासरत हैं। गाँव की कुल जनसंख्या 747 है, जिसमें अनुसूचित जन जाति की संख्या 370 है। गाँव के 102 परिवार बीपीएल में, 194 परिवार संबल योजना और 23 परिवार मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post