लोहार समाज संग़ठन उज्जैन द्वारा तहसील झारड़ा में तहसील स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया | Lohar samaj sangathan ujjain dvara tehsil jharda main tehsil star karyakarini

लोहार समाज संग़ठन उज्जैन द्वारा तहसील झारड़ा में तहसील स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया

लोहार समाज संग़ठन उज्जैन द्वारा तहसील झारड़ा में तहसील स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन श्री लोहार समाज जन कल्याण संगठन जिला उज्जैन की बैठक मे दिनांक 11.07.21 को लिये गये निर्णय के परिपालन मे तहसील झारडा प्रभारी श्री हाकमसिंह गोराना द्वारा झारडा तहसील के सभी सम्मानित समाज सदस्यों की आज दिनांक 29.08.21को श्री मकलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम मकला पर बैठक आयोजित कर तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया,जिसमे सर्वानुमति से अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायणजी डूंगरखेडा, उपाध्यक्ष श्री पदमसिंहजीआड़ा,सचिव श्री कमलकिशोर कादरा, कोषाध्यक्ष श्री शिवनारायण कारोलिया,सहसचिव श्री गौरव लोहार तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री रूगनाथजी आलाखेड़ा,श्री नारायणसिंह कलापिपल्या,श्रीअम्बारामजी घट्टियाजस्सा,श्री बगदीरामजी मकला तथा जिला प्रतिनिधि हेतू श्री हाकमसिंह गोराना नियुक्त किये गये।बैठक मे विशेष आमंत्रित श्री रामलाल चौहान उज्जैन,श्री जयप्रकाश आड़ा,श्री सुभाष सिसौदिया(पत्रकार) , सत्यनारायण जी, दिनेश  कारपेंटर एवं जिले के अन्य तहसीलों के प्रभारीगण श्री अमर खुंतवाल,गोरधनसिंह आड़ा,भगवानसिंहजी, डा.दिनेश,कालूरामजी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments