महाकाल चौकी प्रभारी श्री यादव व ऑडिटर श्री श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त | Mahakal chouki prabhari shri yadav va oditor shri shrivastav huve sevanivrit

महाकाल चौकी प्रभारी श्री यादव व ऑडिटर श्री श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त

महाकाल चौकी प्रभारी श्री यादव व ऑडिटर श्री श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त

उज्जैन (रोशन पंकज) - श्री महाकालेश्वर मंदिर की फैसिलिटी सेंटर के पास स्थित महाकाल चौकी प्रभारी श्री राजेश यादव  पुलिस विभाग में अपनी 40 वर्ष 6 महीने की सेवा निर्वाध पूर्ण करने के उपरांत आज 31 अगस्त 2021 को सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल ने मंदिर प्रबंध समिति की ओर से शाल, स्मृति चिन्ह्व भेंट कर श्री यादव को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान मंदिर की स्थापना शाखा प्रभारी श्री मोहित ठाकुर, आई.टी. शाखा प्रभारी श्री राजकुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

इसी प्रकार मंदिर प्रबंध समिति में स्थानीय निधि संपरीक्षा (ऑडिट विभाग) द्वारा पदस्थ सहायक परीक्षक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव का उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के लेखाधिकारी श्री गणेश धाकड, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी लेखापाल श्री विपिन एरन व अन्य मंदिर कर्मचारियों द्वारा श्री श्रीवास्तव का शाल, स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मान किया तथा उनके आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post