हादसों पर अंकुश तथा आवागमन सुविधाजनक बनाना हमारा उद्देश्य-कलेक्टर | Hadso pr ankush tatha awagaman suvidhajanak banana hamara uddesh

हादसों पर अंकुश तथा आवागमन सुविधाजनक बनाना हमारा उद्देश्य-कलेक्टर

कलेक्टर ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे के साथ की चर्चा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मरम्मत एवं गड्ढों के भराव कार्यों में तेजी

हादसों पर अंकुश तथा आवागमन सुविधाजनक बनाना हमारा उद्देश्य-कलेक्टर

बुरहानपुर - इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बढ़ते गड्ढों, बारिश की वजह से हाईवे की स्थिति खराब होते देख एवं बढ़ते हादसों पर अंकुश लगाने तथा आम जनता के लिए सरलता से अवागमन को प्राथमिकता प्रदान करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इंदौर-इच्छापुर हाईवे सुधार के संबंध में प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे श्री कनकने के साथ चर्चा की एवं बढ़ते हादसों को रोकने एवं आवागमन को सुगम बनाने के निर्देश देते हुए इंदौर-इच्छापुर हाईवे की मरम्मत एवं गड्ढों के भराव करने हेतु निर्देशित किया। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मरम्मत एवं गड्ढों के भराव कार्यों में तेजी  प्राप्त निर्देशों के परिपालन में नेशनल हाईवे के द्वारा तत्काल काम शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह हुए गड्ढों का भराव किया जा रहा है। यह कार्य प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा हैं। वहीं निर्देश प्राप्त लोक निर्माण विभाग भी अन्य स्थानों पर भराव एवं मरम्मत कार्य कर रहा है। विभाग द्वारा गणपति नाका से सिंघी बस्ती, सिंधी बस्ती पर चौक से रेणुका माता मंदिर मार्ग तथा बहादरपुर से लोनी मार्ग पर गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post