छबीने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न | Chhabine ke sambandh main bethak sampann

छबीने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

छबीने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

धार - जिला दण्डाधिकारी आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह तथा धारेश्वर महादेव छबीना समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में आगामी छः सितम्बर को निकलने वाले धारनाथ बाबा के छबीने के सम्बंध में निर्देश दिए कि धारनाथ बाबा का छबीना धारेश्वर महादेव छबीना समिति के तत्वाधान में मांझी समाज के युवाओं द्वारा कंधे पर पालकी उठाकर परम्परागत मार्ग से नगर भ्रमण कराया जावेगा। धारनाथ के छबीने का स्वरूप परंपरागत रूप अनुसार ही रहेगा। छबीने में 50 लोग साथ रहेंगे एवं परंपरागत मार्ग के रास्ते में छबीने के अतिरिक्त अन्य कोई जुलूस, झांकी, अखाड़े इत्यादि निकालने की अनुमति नहीं होगी। छबीने में वाद्ययंत्र यथा बैंड, ढोल, मंजिरे का उपयोग किया जा सकेगा. डी.जे. का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परंपरागत मार्ग में कहीं भी स्वागत मंच इत्यादि नहीं लगाये जायेंगे। कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सम्मिलित व्यक्तियों द्वारा फेस मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जावे। कोविड 19 के प्रोटकॉल के अनुसार ही छबीने के दर्शन किये जावे, यह सुनिश्चित किया जावे। धारेश्वर महादेव छबीना समिति के सदस्यों एवं पालकी उठाने वाले मांझी समाज के लोगों को अनुविभागीय दण्डाधिकारी, धार द्वारा परिचय पास जारी किये जायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News