पीएम स्वनिधि योजना से मिली राशि से व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे होशंगाबाद के मुकेश
होशंगाबाद - प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे-छोटे दुकानदारों के व्यवसाय तथा आय को बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है। ऐसे ही लाभार्थी है जिले के नगर परिषद होशंगाबाद के मुकेश विश्वकर्मा। मुकेश का सब्जी व्यवसाय कोरोना काल मे लॉकडाउन की वजह से बंद होने की स्थिति में पहुंच गया था। पीएम स्वनिधि योजना से प्राप्त 10 हजार ब्याज मुक्त ऋण राशि से मुकेश अब अपने सब्जी बेचने के व्यवसाय को और आगे बढ़ाएंगे। संकट के समय मिले इस आर्थिक सहयोग के लिए मुकेश ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है। मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि वें ठेले के द्वारा घर घर जाकर सब्जी बेचते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। कोरोना महामारी की वजह से उनका व्यवसाय बंद होने की स्थिति में पहुंच गया था। घर में रखी जमा पूंजी भी परिवार का गुजर-बसर करने में खर्च हो गई। आर्थिक तंगी के कारण उनका परिवार बेहद परेशान था। तभी उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी मिली। नगर परिषद होशंगाबाद कार्यालय में आवेदन करने पर बिना किसी परेशानी के आ उन्हें 10 हजार रुपये ब्याज मुक्त ऋण राशि प्राप्त हुई है। इस राशि का उपयोग मुकेश ने सब्जी व्यवसाय को बढ़ाने में करेंगे।