भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के आज 100 दिन पुरे हो गए
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - यह उन 22 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के वोट एवं उनके बदलाव को लेकर दिए विश्वास की भी हत्या है..जनता के विश्वास पर चल रही कमलनाथ जी की सरकार की हत्या का 100वा दिन है..
आज है काला दिवस..आम जनता के विरोध का दिन.. .. ब्लॉक कांग्रेस बड़ावदा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौहान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रशीद खान पठान आईटी सेल अध्यक्ष दिलीप कोठारी ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कटारिया जी जगदीश जी जोशी बद्रीलाल जी पांचाल नंदराम जी राठौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जरीना भी विधानसभा उपाध्यक्ष दीपक .झाला जी युवा नेता सुमित हिगड अर्जुन पाटीदार शंकर लाल जी गुर्जर प्रकाश जी ररोतिया जी रामकिशन मकवाना मोहन सिंह गुर्जर भारत सिंह गोपाल पाटीदार दिनेश लाडजी खाजू मंसूरी जी गिरधारी लाल जी गुर्जर बढ़िया सुरेश सिंह गुर्जर जी एवं सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता गण।
Tags
ratlam