कोविड 19 की महामारी के इस दोर में टी बी मरिजों की प्रतिरोधक समता को बनाये रखने के लिये पोषन आहार बाॅंटा
झाबुआ (मनीष कुमट) - दिनांक 30-06-2020 को सी ,म ,च ओ की तरफ से डाॅ- बघेल ,वं डी टी ओ डाॅ जितेन्द्र बामनीया के हाथों से 35 टी बी मरिजों को पोषन आहार वितरीत किया गया। इस अवसर पर पोषन आहार प्रदाता संस्था इनरेम फाउंडेशन के समन्वयक श्री सचीन वानी, सी बी सी आई कार्ड संस्था के सहायक प्रो राम मेनेजर श्री प्रेम प्रकाश डामोर तथा जिला समन्वयक श्री जोन मंडोरिया द्वारा इस राशन वितरन कार्यक्रम में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम लाॅकडाउन लÛने से आज दिनांक तक लगातार टी बी मरीजों के जाकर चावल, दाल, सोयातेल, अचार, नमक, मिर्ची पावडर, हल्दी पावडर सोयावडी मिलाकर करिब 8 किलो की थैली हर मरिज को बांटते हु, अब तक कुल 155 मरिजों को पोषन आहार वितरीत किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी डाॅ जितेन्द्र बामनिया ने निरंतर समन्वय बैठाकर मरिजों को आमंत्रित करवाया ,वं हर संभव ,न टी ई पी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी ,न जी ओ साथियो को धन्यवाद दिया तथा इनरेम संस्था को राशन मुहैया कराने के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिये सबको बधाई दी।
Tags
jhabua