हमारा घर हमारा विद्यालय कार्ययोजना से छात्रों को घर में शिक्षण सत्र प्रारंभ करने शिक्षकों को बताए गुर | Hamara ghar hanara vidhyalay karyayojna se chhatro ko ghar main shikshan satr prarambh

हमारा घर हमारा विद्यालय कार्ययोजना से छात्रों को घर में शिक्षण सत्र प्रारंभ करने शिक्षकों को बताए गुर                       
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्ययोजना से छात्रों को घर में शिक्षण सत्र प्रारंभ करने शिक्षकों को बताए गुर

दमुआ (रफीक आलम) - जनशिक्षा केन्द्र दमुआ में जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी संजय पटेल ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको तथा प्रभारियों की बैठक ली, इस बैठक में जनशिक्षक मनीष ठाकुर व दीपक साहू भी उपस्थित रहे।


प्राचार्य संजय पटेल ने समस्त शिक्षको को पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रत्येक छात्र-छात्रा तक शीघ्र करने का निर्देश देते हुये कोरोना काल में अध्ययन को जारी रखने हेतु शासन द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना के पालन की बात कही गई, उन्होने बतलाया कि हमारा घर हमारा विद्यालय की थीम के अनुरूप अब शिक्षकों को प्रत्येक पालक व विद्धार्थी से संपर्क करना होगा,घर में ही विद्यालय का वातावरण बनाने के लिये पालकों से निरंतर संपर्क करते रहना होगा, निश्चित समय सारणी का पालन किस प्रकार कराया जाये इसके तरीके भी प्राचार्य द्वारा बतलाये गये।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News