हमारा घर हमारा विद्यालय कार्ययोजना से छात्रों को घर में शिक्षण सत्र प्रारंभ करने शिक्षकों को बताए गुर
दमुआ (रफीक आलम) - जनशिक्षा केन्द्र दमुआ में जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी संजय पटेल ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको तथा प्रभारियों की बैठक ली, इस बैठक में जनशिक्षक मनीष ठाकुर व दीपक साहू भी उपस्थित रहे।
प्राचार्य संजय पटेल ने समस्त शिक्षको को पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रत्येक छात्र-छात्रा तक शीघ्र करने का निर्देश देते हुये कोरोना काल में अध्ययन को जारी रखने हेतु शासन द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना के पालन की बात कही गई, उन्होने बतलाया कि हमारा घर हमारा विद्यालय की थीम के अनुरूप अब शिक्षकों को प्रत्येक पालक व विद्धार्थी से संपर्क करना होगा,घर में ही विद्यालय का वातावरण बनाने के लिये पालकों से निरंतर संपर्क करते रहना होगा, निश्चित समय सारणी का पालन किस प्रकार कराया जाये इसके तरीके भी प्राचार्य द्वारा बतलाये गये।
Tags
chhindwada