बढती हुई महंगाई एव पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देश मे बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि एवं कंेंद्र की भाजपा सरकार की नाकामी के विरोेध मे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला युवक कांग्रेस द्धारा बस स्टैंण्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेसियो द्धारा केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता द्धारा पुलिस को चकमा देकर पुतले का दहन किया गया। कुछ पुलिसकर्मी दौड़कर पुतला छीनने की कोशिश की, लेकिन तब तक पुतला आधा जल चुका था। इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बापु पटेल एवं प्रदेश सचिव सोनू वर्मा ने बताया कि देश मे बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि के विरोध मे उक्त कार्यक्रम जिले के शहर एवं ग्रामीण अंचलो मे 30 जुन से छः जुलाई तक प्रधानमंत्री का पुतला दहन कार्यकम चरणबंद्ध सप्ताह तक चलता रहेंगा। इस कार्य हेतु समस्त स्थानों पर प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी गई है। इस अवसर पर मप्र असंगठित कामगार काग्रेस प्रदेश सचिव जहीर मुगल, विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, जिला महामंत्री राहुल भयडिया, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल ठकराल, जीतु देवड़ा, ईरफान मंसुरी, आईटी सेल मीडिया प्रभारी सोंडवा सुनिल भयडिया, लोकेश निंगवाल, नरताम भयडिया आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
alirajpur