विधायक वालसिंगजी मेडा के नेतृत्व में भाजपा शासन के 100 दिन पूर्ण होने पर कांग्रेस पार्टी ने मनाया काला दिवस | Vidhayak valsingh ji meda ke netratv main bhajpa shasan ke 100 din purn

विधायक वालसिंगजी मेडा के नेतृत्व में भाजपा शासन के 100 दिन पूर्ण होने पर कांग्रेस पार्टी ने मनाया काला दिवस  

विधायक वालसिंगजी मेडा के नेतृत्व में भाजपा शासन के 100 दिन पूर्ण होने पर कांग्रेस पार्टी ने मनाया काला दिवस

पेटलावद (संदीप बरबेटा):-  पेटलावद विधानसभा कांग्रेस  पार्टी  द्वारा मंगलवार को भाजपा शासित मध्य प्रदेश में शासन करते हुए 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस द्वारा आज का काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया व धरना दिया ।


यह धरना पुराना बस स्टैंड पर विधायक वालसिंग मेडा के नेतृत्व में दिया गया,व उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर ,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मेडा, दिनेश मेडा ,मन्ना लाल हामड, जावेद लोधी ,कयूम शेख, बब्बू भाई , बाबू काग, बरकत मंसूरी ,विक्रम चावड़ा, नाना गोयल, बबलू राठौड़ ,कांग्रेस मीडिया प्रभारी चंदू राठौड़, आदि उपस्थित थे। विधायक वालसिंग ने समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नीति रीति एवं भाजपा के द्वारा 22 विधायक को खरीद कर भाजपा ने कांग्रेसी सरकार को गिरा कर अपनी सरकार बनाई, जिसके 100 दिन आज पूरे होने पर इसे काले दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post