कांग्रेस ने दिखाई गांधीगीरी, बिजली कटोती एवं भारी बिलो को लेकर अधिकारी को पुष्प भेटकर सोपा ज्ञापन
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले ओर आसपास के अंचलो में बिजली की बेतहाशा कटौती ओर बिजली के भारी भरकम बिलो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जनहित के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रभावी ओर अनूठा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओ ने गांधीगीरी दिखाते हुवे विरोधस्वरूप बिजली विभाग के अधिकारी को पुष्प भेटकर उन्हें एक ज्ञापन सोपा। साथ ही बिजली अधिकारीयो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिलेभर में बिजली कटौती का यही हाल रहा तो ब्लाक स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर सडको पर उतरकर आंदोलन किया जाएंगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोर सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*जनता के लिए सडको पर उतरकर करेंगे आंदोलन*
इसके पुर्व जिला कांग्रेस काग्रेस कार्यालय पर प्रदेश की भाजपा सरकार के 100 दिन पुर्ण होने पर नेताओ ने हाथो मे काली पटटी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर काला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होने जिलेभर मे बिजली की बेतहाशा कटौती ओर बिजली के भारी बिलो को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार ओर बिजली अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसी नेताओ ने बिजली अधिकारी को बिजली कटोती के मामले को लेकर उन्हे गुलाब के फुल भेटकर सम्मान किया। नेताओ ने अधिकारी के समक्ष जिलेभर मे हो रही बेतहाशा कटौती को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दोरान बिजली विभाग के अधिकारी बिना मास्क पहनकर ही झापन लेने पहुंचे। उनको कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने एक मास्क उपलब्ध कराया ओर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर सहित नेता मास्क पहन रहे है और आप बिना मास्क के आवेदन लेने आ गए हो। श्री पटेल ने सम्बंधित अधिकारी को शासन-प्रशासन की जारी गाईडलाईन का परिपालन करने की नसीहत दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल बताया कि जब से मप्र मे भाजपा की सरकार बेठी है तब से जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामिण अंचलो मे बिजली की बेतहाशा कटोती की जा रही है। भाजपा सरकार ओर विभाग के अधिकारियो को जनमानस की कोई चिंता नही है। भाजपा के राज मे आमजनता बिजली कटोती, आंख मिचोली एवं बिजली के भारी बिलो से बहुत परेशान हो गई है। जनहित के मुददे को लेकर कांग्रेस जिलेभर में सडको पर उतरकर आंदोलन करेगी।
*24 घंटे बिजली के दावे की निकली हवा*
विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि कोरोनो महामारी के चलते लाक डाऊन के दौरान जिले के आदिवासी ग्रामीण सहित हर वर्ग के लोग परेशानियों का सामना कर रहे है। ऐसे में विद्युत कंपनी द्वारा कई उपभोक्ताओं को भारी भरकम राशि के बिल भेज दिए गए है। जिसके कारण कई परिवारों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे सरकार के 24 घंटे बिजली प्रदान करने के दावे की हवा निकल गई है। जबकि प्रदेश मे कमलनाथजी की सरकार के रहते हुए प्रदेशभर मे निरंतर बिजली सप्लाई होती रही थी ओर बिजली के बिल भी बहुत कम आते थे। ज्ञापन का वाचन कांगेे्रसी नेता खुर्शिद अली दिवान ने किया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बापू पटेल, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र टवली, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सारडा, वरिष्ठ नेता सुमेरंसिंह अजनार, उषान गरासिया, हाजी सिराज पठान, युवा नेता जहिर मुगल, सोनु वर्मा, तरुण मण्डलोई, राहुल ठकराव, ईरफान मंसुरी, राहुल भयडिया, संजय माहेश्वरी, जीतू देवड़ा, ईकबाल मदनी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।
Tags
alirajpur