पुनः निरस्‍त गाडियों के लिए चरणबद्ध रूप से धन वापसी | Punah nirast gadiyo ke liye charan badh roop se dhan

पुनः निरस्‍त गाडियों के लिए चरणबद्ध रूप से धन वापसी

पुनः निरस्‍त गाडियों के लिए चरणबद्ध रूप से धन वापसी

रतलाम (संदीप बरबेटा) - पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल पर लॉकडाउन के कारण निरस्‍त सभी गाडि़यों के टिकटों की धनवापसी हेतु यात्रा दिनांक से अगले 06 महीने तक की छूट दी गई है तथापि निरस्त गाड़ियों के लिए धनवापसी की शुरूआत मंडल के 07 आरक्षण केन्‍द्रों पर यात्रा के विभिन्‍न चरणों में किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के तहत दिनांक 22.03.2020 से सभी यात्री गाडि़यों का परिचालन अगले आदेश बंद है। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए स्‍टेशनों पर धनवापसी हेतु अत्‍यधिक भीड़ न हो, निरस्‍त टिकटों पर धनवापसी हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा पहले ही यात्रा आरंभ दिनांक से 06 माह तक की छूट दी जा चुकी है।

फिर भी, सामान्‍य यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशानुसार दिनांक 25.05.2020 से धनवापसी रतलाम मंडल के 07 स्‍टेशनों रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर, नागदा, दाहोद, चितौड़गढ़ एवं मेघनगर स्‍टेशनों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए धनवापसी की जा रही है तथा 31 मई, 2020 तक चरणबद्ध रूप से धनवापसी की जा चुकी है।

यात्रा आरंभ दिनांक 01.06.2020 से 12.08.2020 तक के टिकटों पर धनवापसी हेतु भीड़ न लगे इस हेतु विभिन्‍न चरणों में निम्‍नानुसार व्‍यवस्‍था की जा रही है:-

टिकटों पर यात्रा की तिथि

धन वापसी की तिथि

01.06.2020 से 14.06.2020

28.06.2020 से 07.07.2020 तक

15.06.2020 से 30.06.2020

08.07.2020 से 17.07.2020 तक

01.07.2020 से 14.07.2020

18.07.2020 से 27.07.2020 तक

15.07.2020 से आगे

28.07.2020 से आरंभ


कोई भी व्‍यक्‍ति य‍िद किसी कारणवश इस निर्धारित अवधि के अंदर अपने टिकटों की धन वापसी नहीं ले पाते हैं, तो वे  उपरोक्‍त अवधि समाप्‍त होने के बाद रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा यात्रा आरंभ दिनांक से 06 माह के भीतर अपने टिकटों पर धन वापसी प्राप्‍त कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्‍त समय सारणी को ध्‍यान में रखते हुए ही धनवापसी हेतु स्टेशन आएं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News