जिले की सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग में रखें पैनी नजर-जिला पंचायत सीईओ
समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शासकीय योजनाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से आज कलेक्टेट सभाकक्ष में निर्धारित विभिन्न विभागों की साप्तहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एल.मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ ने सीएम हेल्पलाईन के ग्रेडिंग संबंधी आवश्यक जानकारी तथा कोरोना कार्यकाल में समय सीमा की बैठक के एजेण्डे से उपस्थित जिला अधिकारियों से अवगत कराया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एजेण्डे से संबंधित जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित रहे। मुख्य रूप से सीएम हाउस से प्राप्त पत्र, दावा आपत्ति संबंधी पत्र को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मीणा ने उपस्थित अधिकारियों को ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री कोमल उइके, आदिवासी विकास विभाग, खनिज, खाद्य, रोजगार, मत्स्य, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
burhanpur