किल कोरोना अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई | Kill corona abhiyan ke tahat bethak ayojit ki gai

किल कोरोना अभियान के तहत  बैठक आयोजित की गई

किल कोरोना अभियान के तहत  बैठक आयोजित की गई

तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 01 जुलाई से दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री महोदय का निर्देशानुसार किल कोरोना अभियान का आयोजन किया जाना है उक्त अभियान के तहत सम्पूर्ण तिरला ब्लॉक में घर घर जाकर सर्वे किया जावेगा।।


उक्त सर्वे में बुख़ार सर्दी-खाँसी के मरीजो एवम कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो के खोज की जावेगी।
शासन के निर्देशानुसार घर मे रहने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी देना अनिवार्य है।


उक्त सर्वे का कार्य आशकार्यकर्ता एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा टीम गठन कर किया जावेगा, इस संबंध में दिनांक 30-07-2020 को आशा सहयोगी व आशा कार्यकर्ताओ का  प्रशिक्षण बी. पी. एम. अमरसिंह देवल व बी. सी. एम. सुरेखा परिहार के द्वारा दिया गया व समय पर रिपोर्टिंग हेतु निर्देश दिए गये। आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला पर किया गया। इस अभियान हेतु हेंड सेनेटाइजर व माक्स का वितरण किये गए।

इसी के तहत आज जनपद पंचायत तिरला सभाकक्ष मेंं जनप्रतिनिधियों की खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमे तहसीलदार धार, नायाब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस बैठक मे डॉ. अशोक कुमार पटेल , बी. एम. ओ. द्वारा बताया गया कि उक्त सर्वे में प्लस ऑक्समिटर एवम थर्मल गन द्वारा सभी व्यक्तियों की जांच की जावेगी।। संभावित मरीजो की कोरोना जांच की जावेगी दवाइयों का वितरण भी किया जावेगा। इस लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस किल कोरोना अभियान में सहयोग प्रदान करे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News