रिक्शा चलाकर कलेक्ट्रेट पहुँचे एनएसयूआई कांग्रेस पदाधिकारी | Rikshaw chalakar collectred pahuche nsui congress padadhikari

रिक्शा चलाकर कलेक्ट्रेट पहुँचे एनएसयूआई कांग्रेस पदाधिकारी


छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - विगत कुछ दिनों से मध्य प्रदेश सरकार में  ऊंची राजनीति के चलते कांग्रेस एवं भाजपा पार्टी  एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा दी जा रही है  एवं इसी बीच डीजल पेट्रोल के दामो में मूल्य वृद्धि कर के वर्तमान में केंद्र सरकार को दोषी ठहरा कर छिंदवाड़ा के एनएसयूआई एवं कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा गया कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा रिक्शा चलाकर कलेक्टर पहुंचे एवं उग्र प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की गई सभी का कहना था कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किया जाए

एवम मध्यप्रदेश सरकार में बढ़ रही अनैतिक गतिविधियों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के  नेतृत्व में छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया गया जिसमें  जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विक्रम आहके,कांग्रेस के पदाधिकारी रजनीश मोहने, धीरज राऊत, वीर उईके, आशीष सलामे, यश राऊत, योगेश राऊत, पवन मर्शकोले, तौसिफ़ सिद्दीक़ी,शाहरुख़ हुसैन, बिहारी उईके, प्रथम पंद्राम, ओम् वर्मा, भानु पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post