विधायक सुश्री भूरिया ने धरना देकर काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर काला दिवस मनाया | Vidhayak sushri bhuriya ne dharna dekar kale gubbare udakar janj majire

विधायक सुश्री भूरिया ने धरना देकर काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर काला दिवस मनाया

विधायक सुश्री भूरिया ने धरना देकर काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर काला दिवस मनाया

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के 100 दिन पूरे होने पर जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरीया ने अपने जोबट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ आज का दिन विरोध स्वरूप काली कपड़े पहनकर धरना दिया व काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कठिवाड़ा ब्लॉक के ग्राम इंडलवाट में आज़ाद नगर (भाभरा) से कठिवाड़ा मार्ग को प्रदेश सरकार द्वारा कार्य की अनुमति नहीं देने के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया। सुश्री भूरिया ने बताया कि सड़क की दुर्दशा की वजह से आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परन्तु राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा सरकार यह रोड़ का भूमिपूजन नही करवा रही है। 

विधायक सुश्री भूरिया ने धरना देकर काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर काला दिवस मनाया

जिससे आमजन को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है  ज्ञात रहे कि इस मार्ग के लिए जोबट विधायक भुरीया ने पूर्व लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से रोड़ की स्वीकृति कार्य पूरा करवा लिया गया था। विरोधस्वरूप  कार्यकर्ताओं ने खिलाफ विधायक भुरीया के नेतृत्व में धरना देकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सड़क पर गिट्टी डालकर व सड़क के गड्ढों पर बेशर्म के पौधे लगाकर,किया। इस अवसर पर कठिवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारिया, विधायक प्रतिनिधि भरत भाई जाधव, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भवानी जाधव, युवा नेता वरसिंह बारिया, गोहयदा बाबा,लूलू भाई कदवाल, ओम सेठ गुप्ता, राजू भाई सरपंच, संदीप डावर,आमखुट सरपंच मनोज महेड़ा, लईक मोहम्मद, युवक कांग्रेस आज़ाद नगर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू भंवर, आईटी सेल सलमान बाबा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post