कांग्रेस कमेटी ने मनाया काला दिवस - राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन | Congress committee ne manaya kala divas

कांग्रेस कमेटी ने मनाया काला दिवस - राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस कमेटी ने मनाया काला दिवस - राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

थांदला (कादर शेख) -  मध्यप्रदेश में 22 विधायक रूपी जयचंदो को खरीद कर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या कर के मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के मंगलवार को भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो गए है । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर मंगलवार का दिन काला दिवस के रूप में मनाया गया। सभी कांग्रेसजन एकत्रित हुए अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मध्यप्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया और थांदला तहसीलार को राष्ट्रपति मोहदय के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन विधानसभा अध्यक्ष युवा नेता राजेश गेंदाल डामोर ने किया। इस अवसर पर  क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह  भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष बघेल, चैनसिंग डामोर, दिलीप डामोर, गुलाम कादर खान, श्रीमंत अरोरा, रालु वसुनिया एवम्  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अनेक पदाधीकारी वरिष्ठ नेता आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post