बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते 8 बदमाश गिरफ्तार | Bank main daketi dalne ki yojna banate 8 badmash giraftar

बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते 08 बदमाश गिरफ्तार, देशी पिस्टल, कारतूस, चाकू, राॅड, आदि जप्त

बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते 8 बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु,से) द्वारा घटित हुई  लूट एवं नकबजनी  की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को पूर्व में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में पकडे गये आरोपियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा आरोपियों की पतासाजी हेतु आदेंशित किया गया,। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डाॅ रायसिंह नरवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पाटन श्री रवि सिंह चैहान के मार्ग निर्देशन में क्राइम ब्रांच एवं थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

               
दिनांक 30-08-19 की रात्रि 11 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चैकी बेलखाडू अन्तर्गत ग्राम हरदुआ हार शमशान घाट के पास में 7-8 संदिग्ध बदमाश झाडियों में छिपकर बैठे हुये है जो कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देशानुसार घेराबंदी हेतु तीन टीमे बनायी गयी एवं योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, झाडियाॅ में छिपे हुये 7-8 बदमाश बैठे हुये दिखे, जो आपस में बात कर रहे थे कि कल शनिवार है, फिर अगले दिन रविवार है बेलखाडू स्थित स्टेट बैंक बंद रहेगा किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, बैंक में गार्ड भी नहीं है, आज बैंक में डकैती डाल देते हेै,  तथा आपस में बात कर प्लान करने लगे कि कौन क्या करेगा, बैंक में डकैती की योजना बना रहे 8 बदमाशों को घेराबंदी कर पकडा गया, जो नाम पता पूछने पर अपने नाम  1 मोहम्मद हसीब, 2. अराफात खान, 3. साजिद अंसारी, 4. सहनबाज अंसारी, 5. सलमान खान, 6. मोहम्मद सरीफ अंसारी, 7. नीरज झा ठाकुर, 8. गोविंदा उर्फ देवेन्द्र प्रधान बताये, तलाशी लेते हुये लोडेड देशी पिस्टल, चाकू, उस्तरा खोंसे हुये तथा, राॅड, डण्डा, पेचकस, प्लास  तथा झाडियो में  छुपाकर खडी की गयी 3 मोटर सायकिले जप्त करते हुये सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं सघन पूंछतांछ की गई  तो दिनाॅक 24-8-19 को शाम 7 बजे ग्राम झगरा में मोटर सायकिल से जा रहे मोटर सायकिल सवार 2 युवकों के साथ मोहम्मद हसीब, अराफात खान, साजिद अंसारी, सहनबाज अंसारी ने मारपीट कर रूपये छीनना तथा सलमान खान, मोहम्मद सरीफ अंसारी, ने रैकी करना स्वीकार किया।
             
उल्लेखनीय है थाना कटंगी अन्तर्गत ग्राम झगरा में मोहम्मद जाफिर रंगरेज निवासी मझौली को मोटर सायकिल सवार 4 युवकों के द्वारा चाकू मारकर 20 हजार छीने गये थे, मोह. जाफिर की रिपोर्ट पर दिनांक 24-08-19 को थाना कटंगी में  अपराध क्रमांक 298/19 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

थाना कटंगी अपराध क्र.- 309/19 धारा 399,402 भा.द.वि. एवं 25,27 आम्र्स एक्ट
थाना कटंगी अपराध क्र.- 298/19 धारा 394 भादवि.

गिरफ्तार आरोपी 1. मोहम्मद हसीब पिता सैय्यद अंसारी उम्र 20 वर्ष निवासी न्यू आनंद नगर पंप हाउस के पास 
   2. अराफात खान पिता अताउल्ला खान उम्र 25 वर्ष निवासी नालबंद मोहल्ला हनुमानताल
   3. साजिद अंसारी पिता मंजूर अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू आनंद नगर, आजाद चैक हनुमानताल
   4. सहनवाज अंसारी पिता मोहम्मद वाहिद अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी न्यू आनंद नगर हनुमानताल
   5. सलमान खान पिता अलीम खान उम्र 28 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला मझौली
   6. मोहम्मद सरीफ अंसारी पिता मोहम्मद सईद अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी  न्यू आनंद नगर हनुमानताल
   7. नीरज झा ठाकुर पिता गुलाब सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बघोड़ी कटंगी
   8. गोविंदा उर्फ देवेन्द्र प्रधान पिता सुखचैन प्रधान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रामबाग बेलखाडू

जप्त मशरूका -3 मोटर सायकिल, 1 देशी पिस्टल, 1 कारतूस  2 चाकू  1 उस्तरा, 2 राँड, 1 डण्डा , 1 पेचकस      1 प्लास एवं  नगदी 4000 रूपये

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी, चैकी प्रभारी बेलखाडू उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा, अशोक तिवारी, राजकुमार तिवारी, सैय्यद इकबाल, सउनि. एन.एल. रजक, आरक्षक जयकिशन,  नितिन शाक्य, लवकेश क्राइम ब्रांच के  प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा, राजेश पाण्डे प्रेम विश्वकर्मा, अखलेश यादव, अनुप सिंह, रवि सागर पाण्डे, जयेन्द्र इनवाती, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, विनय मिश्रा, गितेश मेश्रराम, की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News