पुलिस ने अवैध धंधों में लिप्त एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मुहिम चलाई
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के निर्देश थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध धंधों में लिप्त एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है इसी के तहत मोरटक्का चौकी पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत ग्राम थापना में दो आरोपियों को गांजा पीते पकड़ा गांजा जप्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की थाना प्रभारी मांघाता ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर लगातार आपरेशन प्रहार के तहत सर्चिंग की जा रही थी जीसमे अजय पिता पप्पू अरुण पिता रामपुरी को पकड़ा। जिनके पास से 8 पुड़िया गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरक्षक सुरेंद्र शेलेन्द्र एवं गजेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।
ज्ञात हो की खेड़ी घाट में नर्मदा के तट पर भी आश्रम पर रात 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक शराब और गांजे का सेवन करने वालों की भीड़ लगी रहती है
Tags
dhar-nimad