शांति समिति की बैठक हुई
टाण्डा/धार ( महेश सिसोदिया) - आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व मोहर्रम को देखते हुए टाण्डा थाना पर शांति समिति की बैठक हुई। टाण्डा थाना पर थाना प्रभारी सुभाष सुलिया ने शांति समिति की बैठक में बताया कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से हो कोई घटना नही हो। त्यौहार में शांति व सोहाद्र की मिशाल पेस हो। थाना प्रभारी ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए पुलिस भी हर मोर्चे पर मुस्तेद रहेगी। आपराधिक प्रवर्ति के लोगो से सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान शान्ति समिति की बैठक में नगर के प्रमुख गणमान्य लोग व समस्त मीडियाकर्मि मौजूद थे।
Tags
dhar-nimad