कुएं में मिली युवक की लाश हत्या या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
मामला बिरसा थाना क्षेत्र के पंडाटोला गांव का
बालाघाट (टोपराम पटले) - बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडाटोला के एक कुएं में युवक की लाश मिली है । मामला हत्या या आत्महत्या का है पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा। सब स्पेक्टर अवधेश कुमार भार्गव ने बताया कि ग्राम सुरवाही निवासी युवक परसराम मरावी गत बुधवार को अपनी बहन से मिलने ग्राम पंडाटोला गया था और आज ग्राम पंडाटोला के एक सार्वजनिक कुएं में उसकी लाश मिली । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कुएं से बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। व जांच में जुटी है।
Tags
dhar-nimad