कुए मैं तैरती मिली युवक की लाश | Kue main terti mili yuvak laash

कुएं में मिली युवक की लाश हत्या या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

कुए मैं तैरती मिली युवक की लाश

मामला बिरसा थाना क्षेत्र के पंडाटोला गांव का

बालाघाट (टोपराम पटले) - बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडाटोला के एक कुएं में युवक की लाश मिली है । मामला हत्या या आत्महत्या का है पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा। सब स्पेक्टर अवधेश कुमार भार्गव ने बताया कि  ग्राम सुरवाही निवासी युवक परसराम मरावी गत बुधवार को अपनी बहन से मिलने ग्राम पंडाटोला गया था और आज ग्राम पंडाटोला के एक सार्वजनिक कुएं में उसकी लाश  मिली । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कुएं से बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। व जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post