शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन | Shanti samiti ki bethak ka hua ayojan

शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक एस.आई. झाला एवं हीरालाल माली वाड ने ली एवं उपस्थित सभी धर्मो के लोगो से आव्हान किया गया कि सभी लोग आपसी भाई चारे से त्यौहार को मनायें आगामी गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम और पर्यूषण पर्व को लेकर नगर में शान्ति से त्योहार मनाया जाय जहा पर कुछ परेशानी आ रही हो तो तुरंत पुलिस को बतायें।

गाँव मे किस प्रकार का विवाद न हो अफवाह पर ध्यान न देवे, ग्रामवासियों ने भी कहा कि हम आपसी सौहार्द भाईचारे से त्यौहार मनाएंगे।बैठक मे नगर परिषद से लीला डामोर हिंदू समाज से अनोखिलाल प्रजापति जैन समाज से अनूप भंडारी बसोड समाज से कालू बाबा मुकेश बसोड़ मुस्लिम समाज से अकबर चाचा कुरेशी हसन खान पठान दूवारा बताया गया कि दिनांक 9 को ताजिया घर बाहर निकाले जायगे जहाँ आम जन दर्शन कर सकेंगे और रात्रि 10:00 बजे बाद नगर में भ्रमण कराए जाएंगे और दिनाक 10 को दोपहर 3 बजे नगर मैं ब्राह्मण करा कर रंभापुर तालाब में विसर्जन किया जाएंगे बैठक में नगर के पत्रकार गण रहीम शेरानी फारुख शेरानी जाकिर शेख का सराहनीय सहयोग रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post