बच्चों को माटी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया | Bachcho ko maati ke ganesh ji banane ka prashikshan diya gaya

बच्चों को माटी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया
बच्चों को माटी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - माटी के बप्पा  "एक जनाभियान" के अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम-बाकानेर तहसील मनावर , जिला-धार (म.प्र.) में बच्चों को माटी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से दिया गया ,साथ ही प्रतिमा निर्माण में उपयोग में आने वाली उपर्युक्त मिट्टी को तैयार करने की विधि भी बताई गई तथा इस अभियान के उद्देश्य को विस्तार से रखा गया, बच्चों ने बहुत ही उत्साह से गणेश जी बनाना सीखे व ये संकल्प लिया कि हम हमारे हाथों से माटी के गणेश जी बनाकर स्थापना भी इनकी ही करेंगे, जय श्री गणेश

Post a Comment

Previous Post Next Post