ईएसआईसी अस्पताल के लिए ज्ञापन सौंपा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज 31 अगस्त शनिवार दोपहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुंवर बालमुकुंद सिंह गौतम के आदेशानुसार पीथमपुर मजदूर नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल तुलसीराम जी सिलावट से मुलाकात कर पीथमपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ संबंध में चर्चा की l मजदूरों के लिए ईएसआईसी अस्पतालकी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा l प्रतिनिधि मंडल में रमेश मिश्रा लोकेंद्र सिंह लकीपटेल शुभम पवार अर्जी शर्मा गिरीश पटेल सीताराम राठौर फोर्स मोटर आदि मजदूर नेताओं ने भोपाल में सिलावट जी को जाकर ज्ञापन सौंपाl
Tags
dhar-nimad