नकली सोने के गुरिया को असली बताकर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफतार
थाना भेडाघाट अपराध क्रमांक 310/19 धारा 420 भा.द.वि.
1-बबलू पिता अर्जुन राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी मंसर रामटेक, थाना मंसर जिला नागपुर महाराष्ट्र
2-राजू पिता धनीराम राठौर उम्र 23 वर्ष सा0 सा0 मंसर रामटेक, थाना मंसर जिला नागपुर महाराष्ट्र
जप्त मशरूका - बेंटेक्स की नकली सोने की मालाए एवं 03 नग असली सोने के गुरिया
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना भेडाघाट में दिनाॅक 30-8-19 को प्रमोद कुमार पिता हुकुम अहिरवार उम्र 27 निवासी बिलखरवा थाना भेडाघाट ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दो व्यक्ति जिनकी उम्र करीब 30-32 साल होगी, आलीषान ढाबा के पास मिले जिन्होंने बताया कि हम लोग सोने की माला बेचते हैं, तब उसने दोनें से नाम पूछा तो दोनेा ने अपने नाम बबलू राठौर एवं राजू राठौर दोनेा निवासी नागपुर महाराष्ट्र के बताये, दोनो ने उसे सोने की गुरिया होना बता कर 10 गुरिया 2 हजार रूपये मे दिये। बबलू ने अपना फोन नम्बर देते हुये कहा अगर और सोने की माला की आवश्यकता हो फोन कर लेना, मै और सोने की माला दे दूंगा, एैसा कहते हुये दोनो चले गये। बाद में उसने पाटन उडना में गुरिया चैक कराया तो मात्र 03 सोने के गुरिया असली होना तथा 07 गुरिया नकली बेंटेक्स ही होना पायी गयी। दोनो व्यक्तियों द्वारा नकली सोने के गुरियो को असली बताकर उसके साथ धोखाधडी की गयी है, रिपोर्ट पर थाना भेडाघाट के अप0क्र 310/19 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिए गए, आदेष के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ. रायसिंह नरवरिया, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री षिवेष सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि सिंह चैहान, के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी श्री आसिफ इकबाल के नेतृत्व में क्राईम ब्राच एवं थाना भेडाघाट स्टाफ की टीम गठित की गयी, तथा सायबर सेल की टीम को लगाया गया।
सायबर सेल टीम के द्वारा आरोपियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी जिसके आधार पर गठित टीम ने घेराबंदी कर संदेही बबलू पिता अर्जुन राठौर उम्र 32 वर्ष सा0 मंसर रामटेक, थाना मंसर जिला नागपुर महाराष्ट्र एवं राजू पिता धनीराम राठौर उम्र 23 वर्ष सा0 सा0 मंसर रामटेक, थाना मंसर जिला नागपुर महाराष्ट्र को पुलिस हिरासत लेकर सघन पूछताछ की गयी तो दोनो ने नकली बेंटेक्स के गुरिया को असली सोने के गुरिया बताकर बेचना स्वीकार किया है, जिनके कब्जे से बेंटेक्स की नकली सोने की गुरियों की मालाए एवं 03 नग असली सोने के गुरिया जप्त की गई है, आरोपियों से पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - प्रधान आरक्षक धनंजय सिह, विजय शुक्ला, प्रमोद पांडेय, आरक्षक मोहित, बीरबल दीपक, रामगोपाल खुमान एवं थाना भेडाघाट के उप निरीक्षक आर0एस0 उपाध्ययाय, सउनि गोपाल पटेल आरक्षक ओंकार पाठक, जयकिषन रैकवार, रूपेष लोधी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु,से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
Tags
jabalpur