छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए माटी के गणेश जी | Chaatr chaatrao ne apne hatho se banaye maati ke ganesh ji

छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए माटी के गणेश जी

छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए माटी के गणेश जी

धरमपुरी (गोलू पटेल) - कलेक्टर श्रीकांत बनोट ने धार जिले में प्लास्टर आफ पेरिस से बनी मुर्तियो पर परिवहन व विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि प्लासटर आफ पेरिस से बनाई गई मुर्तिया पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि  किसी भी प्रकार से धार्मिक भावनाओं को आहत न हों। ओर आम जन माटी से बनी गणेश जी की मुर्तियो की स्थापना करने की सलाह दी। उसी के तहत आज नर्मदा समग्र के कार्यकर्ताओं ने धरमपुरी की  सरस्वती शिशु मंदिर  स्कुल मे  मिट्टी  के गणेशजी बनाने का एक  कार्यक्रम का आयोजन किया  जिसमें विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा 10वी तक के छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से माटी के गणेश जी की मुर्तियो का निर्माण करना सिखाया मोहन प्रजापत कलाकार बच्चो को गणेश जी बनाना सिखाए  गणेश जी बनाने में जो सामग्री लगी वह बच्चो को नर्मदा समग्र के कार्यकर्ताओं ने उपलब्ध करवाई नर्मदा समग्र के कार्यकर्ता  प्रशांतविनोद शर्मा ने बताया कि धरमपुरीआओ बनाए अपने हाथो से अपने गणेश पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का कर्तव्य है और इसके लिए हमे हर सम्भव प्रयास करने होंगे छात्र- छात्राओं के द्वारा शानदार माटी के गणेश जी अपने हाथों से बनाये हैं। जिसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आगे कहा कि पुरस्कार देने की वजह यह है कि छात्र-छात्राएं अपनी  जिम्मेदारी समझे की प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मुर्तियो में केमिकल कलर होता है। जिससे जब हम मुर्तियो को तालाब, नदी या कुओं में विसर्जित करते हैं तो उससे पानी प्रदुषित होता है। व मुर्तिया भी पानी में नहीं गलती है। वहीं छात्र-छात्राओं ने माटी के गणेशजी की स्थापना करने की बात कही। विद्यालय प्राचार्या भूरेसिंह मौर्य व स्टाफ के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में मुर्तिया बनाई गई तथा विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने भी अपने अपने घरो मे मिट्टी से बनी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया।

छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए माटी के गणेश जी

स्कूल के प्राचार्य भुरेसींह मौर्य, प्रभारी प्रधानाचार्य रेवाराम जी धनगर भैया सुजल साधव बहन शीतल चौहान मानसी जाट कक्षा छठी अष्टम सानिया कन्नौज दशम आचार्य दीदी परिवार श्रीमती रुपाली जोशी श्रीमती कविता जोशी श्रीमती मनीषा पगारे श्रीमती सरिता कुशवाह श्रीमती गुंजा वास्केल श्रीमती रीना गोयल सुश्री रोशनी कुशवाहा सुश्री लक्ष्मी कटिया सुश्री शिवानी चौहान आचार्य विक्रम जी वर्मा नर्मदा समग्र के कार्यकर्ता सुधीर जी शर्मा प्रशांत शर्मा मोहन जी प्रजापत   मनजीत खोड़े गोलू पटेल सार्थक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News