लाठी का खेल दिखा कर मनाते हैं पोला पर्व
सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला सौसर विधानसभा जहां से महाराष्ट्र की दूरी मात्र 15 से 20 किलोमीटर है यहां महाराष्ट्र की संस्कृति के अनुसार ही पोला पर्व मनाने की परंपरा है, पोले के पावन पर्व पर जहां किसान बैल जोड़ी को सजाकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं वही महाराष्ट्र से लगे मध्य प्रदेश के सौसर विधानसभा की ग्राम बेरडी में कुछ अलग ही ढंग से पोला देखने को मिला,यहां बैल जोड़ी ओला मैदान में आने के पहले ग्रामीण द्वारा एक से बढ़कर एक लाठी का खेल दिखाते हैं, सिर पर मटका रखकर फोड़ा जाता है, ऐसा अचंभाव खेल देखकर भी ग्रामीण आकर्षित होते हैं, इसके बाद सभी किसान पोला मैदान में अपनी जोड़ी लेकर आते हैं, और राम की मुखिया द्वारा सभी जोड़ी का पूजन कर पोला पर्व मनाया जाता है।
Tags
chhindwada