सिलाई कढ़ाई बुनाई संस्थान पर मिट्टी के गणपति बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया
मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - स्थानीय सिलाई कढ़ाई बुनाई संस्थान केंद्र स्वर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है वनवासी बालिकाओं को संस्था प्रभारी एस कादरी ने संकल्प ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी के मार्गदर्शन में मिट्टी के गणपति जी बनाने का प्रशिक्षण दीया कादरी ने उपस्थित महिलाओं को समझाते हुए बताया कि आज जो पेरिस आप प्लास्टर की प्रतिमाएं बाजार में बेची जा रही है उनसे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है वही हम पूरी धार्मिक आस्था के साथ 10 दिन जिन गणपति बप्पा की पूजा अर्चना उपासना करते हैं उनको फिर नदी या तालाब में पटक के आ जाते हैं जो लंबे समय तक वहां इसी प्रकार से टूटे-फूटे हमारे गणपति बप्पा पड़े रहते हैं जो धार्मिक भावनाओं को आपकी आवाज पहुंच आते हैं जिस प्रकार से हम दीपावली पर गोबर के गोवर्धन जी की पूजा करते हैं दूज पर गोबर के भील भिलाला की पूजा करते है और उनकोह नदी में ठंडा करते हैं जिससे हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता वह हमारी धार्मिक आस्था में भी बनी रहती है इसी प्रकार से अगर मिट्टी के गणपति जी का निर्माण करके हम उनकी पूजा-अर्चना करें वह उनको 10 दिन बाद नदी या तालाब में प्रभावित करते हैं तो हमारी आस्था भी बनी रहती है वाह पर्यावरण भी बना रहता है
Tags
jhabua