ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस वाहन चालक नाबालिगों पर करेगी कार्यवाही | Operation prahar ke taht police vahan chalak nabaligo pr karegi karywahi

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस वाहन चालक नाबालिगों पर करेगी कार्यवाही

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस वाहन चालक नाबालिगों पर करेगी कार्यवाही

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ऑपरेशन प्रहार के तहत क्या मांधाता पुलिस ओम्कारेश्वर में दौड़ रहे तीन पहिया चार पहिया वाहन चालक टेंपो नाबालिगों पर कार्रवाई होगी ओकारेश्वर में विभिन्न विभिन्न स्थानों से आने वाली बसों के बस स्टैंड पर प्रवेश करते ही आसपास टेंपो बस को घेर लेते हैं इतना ही नहीं आदिवासी समाज धर्मशाला में आने वाली यात्री बस यात्रिका धर्मशाला के पास रुकने वाली बसों के आसपास भी बड़ी संख्या में टेंपो चालक तेज गति से वाहन चलाकर यातायात नियमों की जहां धज्जियां उड़ा रहे हैं वही श्रद्धालुओं के साथ भी खुली लूट कर रहे हैं अब नाबालिक चला रहा है शराब पीकर चला रहा है वाहनों के कागज कंप्लीट है या नहीं इसकी जांच पुलिस और परिवहन विभाग नहीं करता है खंडवा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में चल रही कार्रवाई के तहत क्या कार्रवाई होगी या श्रद्धालुओं नगरवासी इसी परेशान होते रहेंगे स्थानीय रहवासियों ने अव्यवस्थित खड़े होने वाले वाहनों को व्यवस्थित बस स्टैंड पर खड़े करवाने तथा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है

क्या कहते है जिम्मेदार

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अवैध धंधों में लिप्त संदिग्ध आरोपियों के साथ बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था चालानी कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही टेंपो चालक को के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी नगर परिषद ओम्कारेश्वर को पत्र देकर यातायात व्यवस्था एवं बस स्टैंड व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जाएगी।
जगदीश पाटीदार, थाना प्रभारी थाना मांधाता

Post a Comment

Previous Post Next Post