केयर इण्डिया की इंटरफेस मीटिंग का हुआ आयोजन। care India ki miting ka aayojan kiya gaya Aaj Tak 24 news

 

केयर इण्डिया की इंटरफेस मीटिंग का हुआ आयोजन। care India ki miting ka aayojan kiya gaya Aaj Tak 24 news 

राजगढ़ (सरदारपुर) -  केयर इंडिया (महिला एवं जल परियोजना) द्वारा राजगढ़ में इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राहुल कुल्थिया, पीएचई विभाग से जिला समन्वयक अनिता खपेड़, महिला एवं बाल विकास विभाग से रीना खोड़े व रीना कटारा, एनआरएलएम से मेरी मावी उपस्थित रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात अतिथियों का पौधे भेट कर स्वागत किया गया। केयर इंडिया संस्था सरदारपुर ब्लॉक  को-ऑर्डिनेटर त्रिशाला ठाकुर ने पेस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर अंतिम कमेड़िया व राजेश डामेचा ने किया। कार्यक्रम में 38 गांवो से आए 67 पैस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन ने भाग लिया। अतिथियों ने उपस्थितजनो को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। प्रतिभागियों ने बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने से हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर केयर इण्डिया के ट्रेनर दीपक पाटीदार, लोकेश करोडीवाल, धर्मेन्द्र, मनोज चैहान व महेष मारु उपस्थित थे। अंत में आभार राजेश डामेचा ने माना।




Post a Comment

Previous Post Next Post