![]() |
संक्रांति के पावन पर्व पर महिलाओ ने मनाया हल्दी कुमकुम का स्नेह सम्मेलन mahilao ne banaya haldh kumkum ka sneh sammelan Aaj Tak 24 news |
नेपानगर - नगर के सी टाइप कॉलोनी मैं रविवार को हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ नागरिक मणि माला सिन्हा ने बताया कि कॉलोनी में प्रतिवर्ष हल्दी कुमकुम का आयोजन किया जाता है इस बार थीम आधारित हल्दी कुंकु के रंग की साड़ियां पहनकर हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया। सभी ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सद्भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील, विजेता चौहान ,डॉ. निशी गिर और ममता गोयल सहित 200 महिलाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का संयोजन c-type महिला मंडल द्वारा किया गया
0 Comments